मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने डीईओ ऑफिस घेरा

05:00 AM Apr 25, 2025 IST
भिवानी में जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत करते हुए प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य। - हप्र 
भिवानी, 24 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार को विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षकों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी के आगे अवैध रूप से चल रही एकेडमी व प्ले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का कहा।

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन 3 साल से इस कार्य में लगी हुई है और डॉयरेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पिछले तीन सालों में 10 बार इन अवैध स्कूलों को बंद कराने के आदेश निकाले गए है, मगर इस पर उचित कार्रवाई नहीं की गई।  उन्होंने अधिकारियों पर औपचारिकता पूरी करने के आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यवाही के नाम पर केवल लीपापोती की जा रही है।

Advertisement

विभाग के अधिकारी दो बजे के बाद इंस्पेक्शन पर जाते है, जबकि बच्चों की पहले ही छुट्टी हो चुकी होती है। उन्होंने डीईअो को आगाह किया कि अगर अवैध रूप से चले रहे ये स्कूल बंद नहीं किए गए तो मान्यता प्राप्त स्कूल भी विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना नहीं करेंगे और किसी प्रकार का समर्थन विभाग को नहीं देंगे।

राम अवतार शर्मा ने कहा कि अगर समाधान नहीं किया जाएगा तो बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जब विभाग की टीम छापेमारी करने के लिए बिना मान्यता प्राप्त अकादमी व प्ले स्कूलों में जाती है तो इसकी सूचना पहले से ही उनको दे दी जाती है। इस अवसर पर शमशेर सिंह, संजीव श्योराण, राम कुमार, डॉ. डीपी कौशिक, डॉ. वीनू गिरधर, स्नेहलता, धनसिंह अग्रवाल, अमित धूपड़ सहित आदि भी मौजूद रहे।

इस मौके पर डीईओ सुभाष भारद्वाज ने कहा कि जिले में करीब 400 एकेडमी व गैर मान्यता प्राप्त स्कूल है, जिन पर कार्रवाई की जाएगी। हमने प्राइवेट स्कूलों द्वारा दी गई शिकायत ले ली है व अवैध रूप से चल रहे प्ले स्कूल व एकेडमी के खिलाफ छापेमारी भी की है। अब प्रशासन द्वारा छापेमारी की कार्रवाई में और अधिक तेजी लाई जाएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news