For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्राइवेट इंस्टीट्यूट पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, मिली फर्जी डिग्रियां

05:00 AM Dec 13, 2024 IST
प्राइवेट इंस्टीट्यूट पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा  मिली फर्जी डिग्रियां
Advertisement

सिरसा, 12 दिसंबर (हप्र)
सीएम फ्लाइंग की टीम ने बृहस्पतिवार को द्वारकापुरी स्थित एक निजी इंस्टीट्यूट पर दबिश दी और यहां से भारी संख्या में फर्जी डिग्रियां, डिग्रियां छापे जाने वाले कागज, मुहर बरामद की। जांच के दौरान इंस्टीट्यूट संचालक मौके पर नहीं मिला। वहां से चार युवतियां मिली, जिन्होंने बताया कि वे फोन कॉलिंग करती है और उन्हें 5000-6000 रुपये महीना वेतन दिया जाता है, उन्हें इस सबके बारे में कुछ भी नहीं पता। वे एक दो महीने पहले ही लगी हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मुख्य डाकघर के सामने स्थित द्वारकापुरी में श्री सााईं इंस्ट्रीट्यूट पर जिला प्रशासन द्वारा गठित सीएम फ्लाइंग की टीम ने दबिश दी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में रानियां कॉलेज के प्रिंसीपल बीआर भोला की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम ने छापा मारा। बीआर भोला ने बताया कि उन्हें छापे के दौरान दसवीं, बारहवीं, बीएससी एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग की डिग्रियां मिली है। इसके अलावा डिग्रियां बनाने वाले पेपर, मोहरें बरामद हुई हैं। छत्तीसगढ़, यूपी के कई ओपन बोर्ड्स की डिग्रियां मिली है। उन्होंने बताया कि इस इंस्टीट्यूट का मालिक सीताराम भोला है और वह मौके पर नहीं मिला है। उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि यहां फर्जी डिग्रियां मिली है तथा ऐसे पेपर व मोहरे भी मिली हैं जिनकी डिग्रियां बनाई जाती है। वहीं फर्जी डिग्रियां मिलने के बाद वहां हडकंप सा मच गया। आसपास स्थित कोचिंग संस्थानों में भी इस प्रकरण को लेकर खूब चर्चाएं रहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement