कनीना, 13 मई (निस)कनीना विकास खंड के दो गावों में प्रशासनिक दस्ते ने पंचायती भूमि पर बने अवैध कब्जों को हटाया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ नवदीप कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अधिकारियों व पुलिस फोर्स की उपस्थिति में भड़फ व धनौंदा में अवैध कब्जे हटाए गए। भड़फ गांव की गोचर भूमि तथा धनौंदा में केमला रास्ते पर ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ था। इस बारे में सक्षम न्यायलय की ओर से अवैध कब्जे हटाने को लेकर फैसला दिया गया था। उसके बाद बीडीपीओ की ओर पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया था। सोमवार को बुद्धपूर्णिमा के अवकाश के चलते ये कार्रवाई नहीं हो सकी थी। मंगलवार को प्रशासनिक दस्ते ने कब्जा कार्रवाई की।