For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

'प्रवासी परिवार एक हफ्ते में खाली करें गांव'

05:00 AM Jul 14, 2025 IST
 प्रवासी परिवार एक हफ्ते में खाली करें गांव
कैप्शन एक प्रवासी महिला को पंचायत का फरमान सुनाते लोग। -निस
Advertisement
अमित वर्मा/निस
फिरोजपुर, 13 जुलाईपंजाब की एक पंचायत ने प्रवासी परिवारों को एक हफ़्ते के अंदर अपने गांव खाली करने को कहा है। पंचायत ने आदेश जारी करते हुए कई अन्य पाबंदियां भी लगाई हैं। यह आदेश फतेहगढ़ साहिब ज़िले के खमानो ब्लॉक स्थित लखनपुर (गरचा पट्टी) गांव की पंचायत ने जारी किया और गांव में रह रहे प्रवासी परिवारों को एक हफ़्ते के अंदर गांव खाली करने को कहा।
Advertisement

पंचायत का आरोप है कि ये प्रवासी नहर के किनारे डेरा डाले हुए हैं, गांव की गलियों में बेवजह घूम रहे हैं, सार्वजनिक स्थानों पर बीड़ी-सिगरेट पी रहे हैं और महिलाओं व बच्चों को परेशान कर रहे हैं। पंचायत ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ लोग नशीले पदार्थ भांग की खेती और सेवन में लिप्त हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है और अपराध व असुरक्षा बढ़ रहे हैं। हालांकि, कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसा आदेश संविधान और नागरिक अधिकारों का उल्लंघन है और प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।

खमानो के डीएसपी एएस काहलों ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं है। अगर कोई शिकायत मिली तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बस्सी पठाना के विधायक रूपिंदर सिंह हैप्पी ने भी कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र में ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं जरूर इस मामले को देखूंगा और तुरंत इस पर रिपोर्ट मंगवाऊंगा।'

Advertisement

Advertisement
Advertisement