For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रवासियों और गांव में ही विवाह पर लगायी रोक

05:00 AM Dec 03, 2024 IST
प्रवासियों और गांव में ही विवाह पर लगायी रोक
Advertisement

सुखमीत भसीन/ट्रिन्यू
मानसा, 2 दिसंबर
मानसा के गांव जवाहरके की ग्राम पंचायत ने एक विवादास्पद फैसले में प्रवासियों के साथ विवाह और गांव के अंदर विवाह पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है। प्रस्ताव में उस व्यक्ति को गांव से निष्कासित करने की भी धमकी दी गई है जो इस फैसले का उल्लंघन करेगा। इस कदम ने सामाजिक एकीकरण पर चिंता बढ़ा दी है, ये प्रस्ताव पिछले सप्ताह 24 नवंबर को आयोजित ग्राम पंचायत की बैठक में पारित किए गए थे, लेकिन प्रस्ताव की प्रति हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
जब जवाहरके गांव की सरपंच रणबीर कौर के पति सुखचैन सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी वे स्थानीय लोगों को लालच देते हैं, और इसे देखते हुए, ग्राम पंचायत ने प्रवासियों से शादी करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है। यही बात उन लोगों पर भी लागू होती है जो गांव में ही शादी करते हैं।’ मानसा के डीसी कुलवंत सिंह ने कहा कि हम इस मुद्दे पर पंचायत सदस्यों से बात करेंगे क्योंकि कोई भी कानून इस तरह के समाधान की अनुमति नहीं देता है।
गांव में करीब 3500 मतदाता हैं, जिनमें से 300 प्रवासी हैं। पंचायत सदस्य गांव में बढ़ती प्रवासी आबादी से चिंतित हैं। इसके अलावा पंचायत ने यह भी प्रस्ताव पारित किया है कि किसी भी ग्रामीण को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किसी भी आरोपी का समर्थन करने से रोका जाएगा और आरोपी को जमानत दिलाने में भी मदद नहीं की जाएगी। यह भी पारित किया गया कि जो कोई भी गांव में शादी में भव्य भोजन रखेगा, उसे पंचायत को 31000 रुपये दंड के तौर पर देने होंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement