For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रमोशनों में दलित वर्ग के साथ हो रहा भेदभाव

04:17 AM Dec 22, 2024 IST
प्रमोशनों में दलित वर्ग के साथ हो रहा भेदभाव
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 दिसंबर (हप्र)
Advertisement

शुक्रवार को डॉ. बीआर अम्बेडकर एससी बीसी इम्प्लाइज वेल्फेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ ने प्रशासक गुलाब चन्द कटारिया, सलाहकार राजीव, शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी, शिक्षा निदेशक हरसुहिन्दर पाल सिंह बराड़ सहित समाज कल्याण विभाग के सचिव और डायरेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि शिक्षा विभाग में हो रही प्रमोशनों में दलित वर्ग के साथ भेदभाव हो रहा है जो कि नहीं होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल हैडमास्टर और लेक्चरार के पदों पर प्रमोशन के लिए जारी प्रोविजनल लिस्ट से साफ पता चल रहा है कि दलित वर्ग के शिक्षकों काे बनता बैकलॉग और उचित रिजर्वेशन नहीं दी जा रही है ।

इन हैडमास्टर और लेक्चरार के पदों पर प्रोन्नति की सूची को ठीक किया जाए और बैकलॉग की पोस्टों को भरा जाए। इसके साथ ही एसोसिएशन के प्रधान डॉक्टर सुरेन्द्र चौहान ने मांग की है कि एससी टीचर्स को रिजर्वेशन रोस्टर लागू करते हुए उचित रिजर्वेशन दी जाए और बैकलॉग भरा जाए । डॉक्टर सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि चंडीगढ में यदि केंद्र के सर्विस रूल लागू होने के बावजूद दलित वर्ग के शिक्षकों के लेक्चरार और हैडमास्टर कैडर में बैकलॉग की पोस्टों को एससी टीचर्स से नहीं भरा गया तो संगठन के लोग अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement