‘प्रभावी संचार कौशल से प्रोफेशनल क्षमता हाेती है और बेहतर’
नरवाना, 24 फरवरी, (निस)
राजीव गांधी सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना में करियर एवं गाइडेंस सेल द्वारा प्राचार्या डॉ. बबीता गर्ग की अध्यक्षता में चंडीगढ़ ग्रुप आफ कॉलेज द्वारा काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में सीजीसी की टीम ने छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट, उच्च शिक्षा के अवसरों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्राओं को करियर प्लानिंग, सॉफ्ट स्किल्स, इंटरव्यू की तैयारी, स्पीकिंग स्किल्स और विभिन्न रोजगार के अवसरों के बारे में भी बताया।
विशेषज्ञों ने बताया कि सही मार्गदर्शन और प्रभावी संचार कौशल के माध्यम से छात्राएं अपनी प्रोफेशनल क्षमता को और बेहतर बना सकती है। सेमिनार में ग्रुप डिस्कशन, मॉक इंटरव्यू, व्यक्तित्व विकास और इंडस्ट्रीज में योग्य व दक्ष युवाओं की बढ़ती मांगों पर भी चर्चा की गई। छात्राओं ने उत्सुकता से सेमिनार में भाग लिया और करियर संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त किया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. बबीता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सेमिनार छात्राओं को आत्मनिर्भर और कैरियर बनाने में मददगार साबित होते हैं। वहीं, सनातन धर्म शिक्षा समिति के प्रशासक गुलजार मलिक एचसीएस नगर आयुक्त जींद ने कहा कि कॉलेज छात्राओं को उच्चतर शिक्षा के अवसर देने से छात्राओं में रोजगार कौशल योग्यता की वृद्धि होती हैं। इस अवसर पर सभी प्रवक्ता उपस्थित रहे।