मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रधानी को लेकर फोगाट खाप-19 हुई दो फाड़

05:06 AM Dec 02, 2024 IST
चरखी दादरी में फोगाट खाप के 8 गांवों के प्रतिनिधि नयी खाप के गठन को लेकर मंथन करते हुए। -हप्र
चरखी दादरी, 1 दिसंबर (हप्र)
फोगाट खाप-19 के प्रधान की रविवार को नियुक्ति के बाद खाप दो फाड़ हो गई है। नवनियुक्त प्रधान की नियुक्ति में राय न लेने की बात कहते हुए आठ गावों के प्रतिनिधियों ने चरखी दादरी अनाज मंडी स्थित किसान भवन में आपात बैठक करके कमेटी बनाकर अलग से अठगामा खाप के गठन का ऐलान कर दिया है। इसके लिए 7 दिसंबर को बैठक कर नयी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बता दे कि रविवार को स्वामी दयाल धाम पर पंचायत का आयोजन कर खाप के सचिव सुरेश फोगाट को खाप 19 का नया प्रधान नियुक्ति किया गया है। फोगाट खाप उन्नीस के अंतर्गत आने वाले 8 गांवों से लोग इस नियुक्ति से संतुष्ट नजर नहीं आए और उन्होंने बगावत शुरू करते हुए खाप के प्रधान की नियुक्ति के बाद फोगाट खाप के उप प्रधान व कार्यकारी प्रधान रहे धर्मपाल फोगाट की अध्यक्षता में नई अनाज मंडी स्थित किसान भवन परिसर में आपात बैठक बुलाकर नई खाप के गठन को लेकर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे धर्मपाल सिंह ने बताया कि आठ गांवों से दो-दो सदस्यों को मिलाकर कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में गांव घसौला से रणबीर सिंह, अत्तर सिंह, महराणा से धर्मपाल, भूपेंद्र, बलकरा से जगबीर, जयसिंह, खेड़ी सनवाल से बबलू व भल्लेराम, पातुवास से जिले सिंह और राजबीर सिंह, गोठड़ा से राजेश, जोगेंद्र, संतोखपुरा से करतार, रामबीर व रामनगर से राजीव और चरणसिंह नंबरदार को शामिल किया गया है।
Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement