मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ़ मुखर्जी के सपने को किया साकार : हरविंद्र कल्याण

04:19 AM Jun 24, 2025 IST
घरौंडा के गांव कोहंड में आयोजित कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते विस अध्यक्ष हरविंदर कल्याण। -निस

घरौंडा, 23 जून (निस)
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को हटाकर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने का साकार किया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत की पहली सरकार में मंत्री बने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, दो कानून के खिलाफ आवाज उठाई। संसद में आवाज दबाए जाने पर उन्होंने जम्मू के लिए पैदल कूच किया। सीमा प्रवेश के बाद उन्हें जम्मू-कश्मीर की सरकार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण सोमवार को गांव कोहंड में बलिदान दिवस पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने इसी गांव में जैन स्थानक के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारे को बरकरार रखते हुए हर व्यक्ति को समाज व राष्ट्रहित में भी योगदान देना चाहिए।

Advertisement

Advertisement