प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग ने विश्व में हासिल की नयी पहचान: मोहन लाल बड़ौली
05:00 AM Jun 22, 2025 IST
सोनीपत के मुरथल स्थित डीसीआरयूएसटी में आयोजित योग दिवस पर योग करते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली। -हप्र
सोनीपत, 21 जून (हप्र)भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग ने संपूर्ण विश्व में एक नयी पहचान और गौरव हासिल किया है। उन्होंने कहा कि योग हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ रखने के साथ ही हमें मानसिक और आत्मिक रूप से भी मजबूत रखता है। इसलिए योग को अपनी जीवनचर्या में शामिल करना चाहिए
Advertisement
मोहन लाल बड़ौली दीनबंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) , मुरथल (सोनीपत) में आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए और योग क्रियाएं भी कीं।
उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति और निरोग रहने का पारंपरिक तरीका है, इसलिए नियमित योग करें और निरोग भी रहें। उन्होंने कहा कि यह दिन दुनिया को यह याद दिलाता है कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना से मानवता को एक सूत्र में बांधा जा सकता है।
Advertisement
इस मौके पर कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी व विश्वविद्यालय के प्रबुद्धजनों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
Advertisement