For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को देंगे बड़े प्रोजेक्ट की सौगात : मनोहर लाल

04:02 AM Apr 12, 2025 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को देंगे बड़े प्रोजेक्ट की सौगात   मनोहर लाल
Advertisement

करनाल, 11 अप्रैल (हप्र)
केंद्रीय बिजली, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को करनाल पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को प्रदेश में आ रहे हैं और प्रदेश को अनेक बड़े प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार हिसार में एयरपोर्ट की सौगात देंगे। वहां से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए रवाना होगी। इसके अतिरिक्त भी जो फ्लाइट वहां से रवाना होनी है, उनकी रूपरेखा बनाई जा रही है। हिसार का एयरपोर्ट प्रदेश का पहला अपना एयरपोर्ट होगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल प्लांट का शिलान्यास करेंगे। पहले से 600 मेगावाट के प्लॉट वहां लगे हुए हैं। नया प्लॉट 800 मेगावाट का लगेगा। इससे प्रदेश की बिजली सप्लाई और अच्छी होगी। इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, करनाल की मेयर रेनूबाला गुप्ता, पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, भाजपा नेता तरलोचन सिंह, एचएसएससी के सदस्य कपिल अत्रेजा, करनाल के डीसी उत्तम सिंह, करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया व अन्य वरिष्ठ जन मौजूद रहे। इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल मॉडल टाउन में भाजपा नेता तरलोचन सिंह के निवास स्थान पर उनसे मिलने पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वक्फ बिल संशोधन के बाद अब वक्फ बोर्ड की जमीनों पर किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं होगा। पिछली जो जमीनें झगड़े में हैं, उनका निपटारा भी अब अच्छे से किया जा सकेगा। पहले वक्फ बोर्ड के फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील भी नहीं की जा सकती थी लेकिन अब संशोधन के बाद कोई भी व्यक्ति वक्फ बोर्ड के फैसले के खिलाफ कोर्ट जा सकता है। बिल पर मुस्लिम समाज खुश है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement