For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रधानमंत्री का विजन हर हाथ को काम : कृष्ण पंवार

04:28 AM May 26, 2025 IST
प्रधानमंत्री का विजन हर हाथ को काम   कृष्ण पंवार
कैथल में पीएम की मन की बात सुनते हुए कृष्ण पंवार व सतपाल जांबा।-हप्र
Advertisement

भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुनीं पीएम मोदी के 'मन की बात'

कैथल, 25 मई (हप्र)

Advertisement

कैथल में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि प्रत्येक हाथ को काम मिले और प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बने। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को बेचने के लिए करनाल व फतेहाबाद में सांझा बाजार की शुरुआत की है। कृष्ण पंवार ने रविवार जांबा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के कार्यक्रम के 122वें प्रसारण को सुना। इस मौके पर उनके साथ विधायक सतपाल जांबा मौजूद रहे।

मंत्री ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की और सेना के शौर्य और पराक्रम की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा कर रहा है, क्योंकि भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दुश्मन को करारा जवाब दिया है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के वीर सैनिकों ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया उसपर प्रत्येक हिन्दुस्तानी को गर्व है।

Advertisement

विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत आज विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। हरियाणा में आज युवाओं को बिना खर्ची व बिना पर्ची के पारदर्शी रूप से नौकरियां प्रदान की जा रही है।

Advertisement
Advertisement