मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश में बिजली, पानी, कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर : सैलजा

04:03 AM Jul 06, 2025 IST

फतेहाबाद, 5 जुलाई (हप्र)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुमारी सैलजा शनिवार को अपने ग्रामीण दौरे के दौरान कहा कि प्रदेश में पीने के पानी, बिजली आपूर्ति और कानून व्यवस्था की समस्या सबसे गंभीर बनी हुई है। जिस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। सांसद कुमारी सैलजा शनिवार को नजदीकी गांव जांडली कलां मे ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। उनके साथ टोहाना के विधायक परमवीर सिंह, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, जिला कोआर्डिनेटर अरविंद शर्मा, सीताराम बैनीवाल, पूर्व चेयरमैन जयपाल सिंह लाली, मंगतराम लालवास, राजेश चाडीवाल, कुलदीप जांगड़ा बैजलपुर सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।  कुमारी सैलजा ने लोगों की समस्याएं सुनी। जिनमें अधिकांश समस्याएं पीने के पानी, बिजली और खाल को लेकर थी। सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार से बातकर इन समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा। । कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा लोकसभा से जनता ने उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाई। जिसके लिए वे जनता का पांच साल धन्यवाद करती रहेंगी। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में वे जहां भी गई हर जगह पीने के पानी, सिंचाई पानी, बिजली कट, बढ़ते अपराध की शिकायतें सबसे ज्यादा आई। कुमारी सैलजा ने कहा कि इस भाजपा सरकार से हर वर्ग के लोग परेशान है, किसान आज भी भटक रहा है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही।

Advertisement

Advertisement