For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेश में दो साल बाद होंगे शिक्षकों के तबादले

05:15 AM Jan 09, 2025 IST
प्रदेश में दो साल बाद होंगे शिक्षकों के तबादले
Advertisement
चंडीगढ़, 8 जनवरी (ट्रिन्यू)शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मियों के तबादले की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिक्षकों को नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले पसंदीदा स्कूल अलॉट होंगे। विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 शुरू होने से पहले 31 मार्च तक ट्रांसफर ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Advertisement

मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से तबादलों को लेकर समीक्षा की और निर्देश दिए कि एमआईएस और एचआरएमएस पोर्टल पर शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मियों का डाटा अपलोड किया जाए।

वर्ष 2023 के सितंबर में शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन अक्तूबर में इसे रोक दिया गया। तब से शिक्षकों के तबादले अटके हुए हैं। इसके साथ ही 2017 बैच के जेबीटी के भी अंतर जिला तबादला प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ पाई है। वर्ष 2016 में ऑनलाइन शिक्षक पॉलिसी तैयार की गई थी। पिछले आठ साल में महज 2016, 2017, 2019 और 2022 में तबादले हुए हैं।

Advertisement

इसके चलते शिक्षक घर से 100 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर कार्यरत हैं। शिक्षक लंबे समय से ट्रांसफर ड्राइव की मांग उठा रहे हैं। शिक्षा मंत्री के निर्देशों के बाद मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने बुधवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए। महानिदेशक ने कहा कि सभी कर्मचारियों का एमआईएस पूर्ण करवाए जाएं, एमआईएस अपडेट करते समय कर्मियों का पूर्ण विवरण भरा जाए। यदि किसी कर्मचारी का कोर्ट स्टे है या था, वर्तमान में उसकी स्थिति दर्शाई जाए।

इसके साथ ही जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बगैर शिक्षकों वाले स्कूल तथा एकल शिक्षक वाले स्कूल की भी जानकारी मांगी गई है। विभाग ने 31 मार्च से पहले-पहले तबादलों की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य तय किया है।

एमआईएस पोर्टल पर स्कूल मुखिया की ओर से नियमित व अतिथि अध्यापकों का पूर्ण विवरण देना होगा। यही नहीं, स्कूल में विद्यार्थियों की पंजीकरण संख्या, सेक्शन, विषय और छात्रों की उपस्थिति का ब्योरा भी भरना अनिवार्य है।

Advertisement
Advertisement