मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश में टॉप-10 में शामिल होने पर करीना सैनी का सम्मान

05:12 AM Jul 15, 2025 IST
नरवाना में मेधावी छात्रा करीना सैनी को सम्मानित करते हुए हलका प्रधान सूरजभान सैनी, जिला उपप्रधान प्रताप सैनी व अन्य सहयोगी।-निस

नरवाना 14 जुलाई (निस)
सैनी समाज की होनहार छात्रा करीना सैनी को उनकी शानदार शैक्षणिक उपलब्धि पर समाजिक स्तर पर सम्मानित किया गया। सैनी समाज नरवाना के हलका प्रधान सूरजभान सैनी विशेष रूप से करीना सैनी के निवास स्थान पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रा को समृद्धि चिन्ह, माला व महापुरुषों की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने बेटी को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी। बता दें कि करीना सैनी ने हाल ही में 12वीं कक्षा (वाणिज्य संकाय) की परीक्षा में हरियाणा प्रदेश में छठा स्थान, जिले में तीसरा स्थान और अपने विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उसकी इस उत्कृष्ट सफलता से ना केवल परिवार बल्कि पूरे सैनी समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है। करीना को इससे पूर्व पंचकूला स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय मेधावी छात्र सम्मान समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा भी मंच पर सम्मानित किया गया था।

Advertisement

हलका प्रधान सूरजभान सैनी ने कहा कि, करीना ने प्रदेश के टॉप-10 में स्थान पाकर पूरे सैनी समाज और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि समाज की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। इस मौके पर मौजूद जिला उपप्रधान प्रताप सैनी ने कहा कि समाज हमेशा से प्रतिभाओं का सम्मान करता आया है और आगे भी ऐसे छात्र-छात्राओं को उचित मंच और मान-सम्मान देकर उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस मौके पर रामफल सैनी, बलदेव सैनी, रामनिवास सैनी व अनिल सैनी आदि सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement