For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेश में ईवीएम से नहीं होंगे बार एसोसिएशनों के चुनाव

04:07 AM Feb 16, 2025 IST
प्रदेश में ईवीएम से नहीं होंगे बार एसोसिएशनों के चुनाव
Advertisement

चंडीगढ़, 15 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की जिला अदालतों में होने वाले बार एसोसिएशन के चुनाव ईवीएम के माध्यम से करवाने से इनकार कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के नौ जिला बार एसोसिएशनों को इस संबंध में पत्र लिखकर सूचित कर दिया है। हरियाणा की बार एसोसिएशनों में चुनाव प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश के कई जिलों से यह चुनाव ईवीएम के माध्यम से करवाए जाने को लेकर जिला उपायुक्तों को पत्र दिए गए थे।

Advertisement

उपायुक्तों द्वारा यह मांग राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजी गई थी। दूसरी तरफ प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव भी चल रहे हैं। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला बार को पत्र लिखकर मशीनें उपलब्ध न कराने को कहा है। चुनाव आयोग ने साफ तौर पर लिखा है कि प्रदेश में निकाय चुनाव होने के कारण मशीनें उपलब्ध नहीं होंगी। इसलिए अब बार चुनाव पहले की तरह बैलेट पेपर से ही होंगे। आयोग ने यह पत्र पानीपत, रोहतक, पलवल, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, पंचकूला और सिरसा के जिला बार एसोसिएशनों को लिखा है।

आयोग ने कहा है कि हरियाणा राज्य में नगर निगम, नगर परिषद व नगरपालिका के आम, उप चुनाव दो और नौ मार्च को ईवीएम से करवाए जाने निश्चित है। उक्त कार्य हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अपनी ईवीएम उपयोग में लाई जानी है। चुनाव कार्य के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी जिला बार एसोसिएशन को ईवीएम उपलब्ध नहीं करवाई जा सकती, क्योंकि नगर निकाय के आम चुनाव हेतु ईवीएम की अति आवश्यकता है। चुनाव आयोग की तरफ से ईवीएम न मुहैया करवाए जाने के बाद अब जिला बार एसोसिएशनों के चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से ही करवाए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement