For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेश को स्टार्टअप के अग्रणी हब के रूप में स्थापित करना लक्ष्य : नायब

04:01 AM Jan 05, 2025 IST
प्रदेश को स्टार्टअप के अग्रणी हब के रूप में स्थापित करना लक्ष्य   नायब
चंडीगढ़ में शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा के स्टार्टअप उद्यमियों के साथ बैठक करते हुए।
Advertisement

चंडीगढ़, 4 जनवरी (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा को स्टार्टअप्स के लिए एक अग्रणी हब के रूप में स्थापित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। हरियाणा स्टार्टअप्स का एक प्रमुख केंद्र बने, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार का ध्येय है कि मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के तहत देशभर में हरियाणा की एक अनूठी पहचान बने, जो न केवल आर्थिक विकास का माध्यम बने, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों के द्वार भी खोले। मुख्यमंत्री शनिवार को यहां हरियाणा के स्टार्टअप उद्यमियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सहकारिता और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी उपस्थित रहे।

Advertisement

नायब सिंह सैनी ने कहा कि आगामी समय में हरियाणा में स्टार्टअप्स की संख्या 3 गुणा बढ़नी चाहिए। इसके लिए आज हर सफल स्टार्टअप उद्यमी को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह आगे 3 नए स्टार्टअप को बढ़ावा देने में सहयोग करेंगे। नायब सिंह सैनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025- 26 के राज्य बजट में सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं बनाने पर विचार कर रही है, ताकि युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए मार्गदर्शन और फंड की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन के अनुरूप हरियाणा को विकसित राज्य बनाना हमारी प्राथमिकता है। राज्य सरकार उद्योगों को विकसित करने के लिए विभिन्न नीतियों के तहत प्रोत्साहन दे रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देने में स्टार्टअप बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं। गांवों में जाकर ऐसे परंपरागत कार्य करने वाले लोगों को जोड़कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परंपरागत व पैतृक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना चलाई है।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के राज्य बजट से पहले राज्य सरकार बजट पूर्व परामर्श बैठकों के माध्यम से नागरिकों, उद्योगपतियों व अन्य हितधारकों से सुझाव प्राप्त कर रही है, ताकि हर वर्ग के कल्याणार्थ और हरियाणा के समावेशी विकास का बजट तैयार किया जा सके। मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप उद्यमियों से भी बजट के संबंध में सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया और सुझावों को बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्राप्त सुझावों के आधार पर हरियाणा में स्टार्टअप्स की संख्या बढ़ाने के लिए नई योजनाएं बनाई जाएंगी।

बजट के लिए ऑनलाइन दे सकते हैं सुझाव

राजेश खुल्लर : बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जो वित्त मंत्री भी हैं, ने बजट के लिए एक नई पहल की है। हरियाणा के आगामी बजट के लिए इस बार प्रदेश के साथ-साथ अन्य नागरिक भी ऑनलाइन माध्यम से अपने सुझाव दे सकते हैं।

 पर्यटन बढ़ाने पर होगा फोकस

बैठक में सहकारिता और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अगले 6 माह में पर्यटन विभाग द्वारा नई - नई योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए हरियाणा टूरिज्म को बढ़ावा दिया जायेगा और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। प्रदेश में टूरिस्ट इको कल्चर बनाया जाएगा, जिससे देश विदेश के पर्यटकों को हरियाणा में पर्यटन स्थलों की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।

पहली बार स्टार्टअप उद्यमियों से बात

बैठक के दौरान स्टार्टअप उद्यमियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मुख्यमंत्री ने इस प्रकार से स्टार्टअप उद्यमियों के साथ मुलाकात की है और उनके बारे में जानकारी हासिल की है। यह उनके लिए बड़ा सौभाग्य का क्षण है। उद्यमियों ने कहा कि हरियाणा में उद्योग स्थापित करने में सरकार द्वारा बहुत से प्रोत्साहन दिए जाते हैं। हरियाणा सरकार की ओर से स्टार्टअप नीति के तहत नए उद्योग लगाने के लिए वित्तीय प्रबंधन में भी सहायता मिलती है। उद्यमियों ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप इंडिया अभियान के बाद से हरियाणा में स्टार्टअप्स की संख्या बढ़ी है।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्टार्टअप उद्यमी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement