मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश के 144 गांवों के लोगों को शहरों की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं

04:21 AM Jan 16, 2025 IST
रणबीर गंगवा।
चंडीगढ़, 15 जनवरी (ट्रिन्यू)नायब सरकार ने ग्रामीण विकास का एक्शन प्लान तैयार किया है। महाग्राम योजना के तहत 10 हजार की आबादी वाले गांवों को शहरी तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी। सरकार की ओर से 144 गांवों को चिह्नित किया है। इन सभी गांवों को महाग्राम योजना में शामिल किया है। 10 हजार की आबादी वाले गांवों में गंदे पानी की निकासी और पीने के पानी की समस्या के समाधान को लेकर नायब सरकार ने महाग्राम योजना का रोडमैप बनाया है।
Advertisement

16 गांवों में शहरी तर्ज पर सुविधाएं देने का काम शुरू हो गया है। इनमें सीवरेज से लेकर गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान और हर नल और स्वच्छ जल के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा का कहना है कि महाग्राम योजना के तहत अधिकारियों को गांवों में विकास कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन शहरों में वाटर वर्कर्स की स्थिति खराब है या फिर उनकी मरम्मत या नये बनाए जाने हैं, उनकी भी रिपोर्ट मंगवाई गई है।

जल्द ही नये वाटर वर्कर्स बनाने और मरम्मत का कार्य शुरू होगा। यही नहीं, जिन शहरों में पीने के पानी की पाइप लाइन बदलने या नई बिछाई जानी हैं, उनका भी अधिकारियों को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश हैं, ताकि बजट में नई पाइप लाइन बिछाने का काम को प्रमुखता से शामिल किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार 100 दिन पूरे करने जा रही है। 100 के कार्यकाल में सरकार ने जो एक्शन प्लान तैयार किया है, उसे पूरा कर लिया गया है।

Advertisement

सबसे पहला वादा, मुख्यमंत्री नायब सैनी शपथ लेने से पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी देने का पूरा किया। इसके साथ ही डीएससी को 10 प्रतिशत आरक्षण और चिरायु हरियाणा के तहत इलाज कराने की पांच लाख रुपये की लिमिट थी, उसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया गया। गंगवा ने स्पष्ट किया कि सरकार 100 दिन नहीं, बल्कि हर रोज एक्शन प्लान तैयार करती है और अधिकारियों को उसे पूरा करने का टारगेट दिया जाता है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि महाकुंभ आस्था का महापर्व है। मुख्यमंत्रत्री नायब सैनी और सभी मंत्री 7 फरवरी को महाकुंभ संगम में डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ में स्नान करने से नयी ऊर्जा का संचार होता है। महाकुंभ से लौटने के बाद सरकार नयी ऊर्जा के साथ प्रदेश के विकास को रफ्तार देने का काम करेगी। जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का काम भ्रम व झूठ फैलाना है। नायब सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है।

किसानों को फसल खराबे का तुरंत मुआवजा दिया जा रहा है। कांग्रेस ने 10 साल के कार्यकाल में एक हजार करोड़ किसानों को मुआवता दिया और भाजपा ने 10 साल में 14 हजार करोड़ रुपये की राशि मुआवजे के तौर पर किसानों को दी है। कांग्रेस का काम केवल विरोध के लिए विरोध करना है, कांग्रेस जनता में अपना विश्वास खो चुकी है। वहीं दिल्ली चुनाव में उन्होंने दावा किया भाजपा दिल्ली में सरकार बनाएगी, क्योंकि दिल्ली की जनता आप की भ्रष्टाचार सरकार से तंग आ चुकी है।

 

 

Advertisement