प्रदेश के हर जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल में होगा हर बीमारी का नि:शुल्क इलाज : नायब
लाडवा, 25 जून (निस)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के हर जिला मुख्यालय के एक सरकारी अस्पताल में हर बीमारी का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। यह योजना 15 अगस्त को शुरू हो जाएगी। इन अस्पतालों को तमाम सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इन राजकीय अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं इन जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों में एक कमेटी का भी गठन होगा। यह कमेटी ही मरीज को पीजीआई या अन्य उच्चस्तरीय अस्पताल के लिए रेफर करेगी।
मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार को गांव किशनपुरा के सामुदायिक केंद्र और गुरदारपुर के गुरुद्वारा साहिब में ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने लोगों के बीच बैठकर समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इन गांवों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया। इन कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री ने गांव किशनपुरा और गिरदारपुरा में विकास कार्यों के लिए 21-21 लाख रुपए की अनुदान राशि देेने की घोषणा भी की है। इसके साथ ही गांव किशनपुरा में सरपंच संजीव कुमार द्वारा रखी गई 15 मांगों औरगिरदारपुरा में सरपंच द्वारा रखी गई सभी मांगों कोविभाग के माध्यम से पूरी की जाएंगी। उन्हाेंने कहा कि पिछले करीब 4 महीने में लाडवा विधानसभा में 110 करोड़ के विकास कार्य के काम चल रहे हैं। मौके पर मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, डीसी नेहा सिंह, एसपी नीतीश अग्रवाल, तुषार सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंदर सिंह गोल्डी, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, मंडल अध्यक्ष अमरेंद् रसिंह, नरेंद्र सिंह, सरपंच किशनपुरा संजीव, सरपंच गुरदारपुर गुरमीत कौर मौजूद रहे।