प्रदेश के सर्वांगीण विकास का मनोहर बजट : बोधराज सीकरी
गुरुग्राम, 23 फरवरी (हप्र)
बोधराज सीकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है। पिछले वर्ष के मुकाबले 11 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ 1,89,876 करोड़ का बजट पेश किया गया। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया।
बोधराज सीकरी ने कहा कि पराली जलाने में 67 प्रतिशत की कमी करके सरकार ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सिद्ध कर दी है। पड़ोसी राज्य पंजाब को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। 547000 किसानों के मूलधन पर ब्याज और जुर्माना माफ करके किसानों के प्रति मुख्यमंत्री ने एक बहुत बड़ा परोपकार किया है, जिसकी राशि लगभग 1700 करोड़ है। यह प्रदेश के सर्वांगीण विकास का बजट है। 2024 में 1000 नए हरित स्टोर खोलने से युवा को रोजगार देने के अवसर मुहैया कराये जाएंगे। यह बड़ा सराहनीय विषय है। 60000 युवा को कौशल प्रशिक्षण और उन्हें आने वाले वर्ष में रोजगार देने के प्रावधान से युवा के चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी। इसी प्रकार 200 करोड़ के वेंचर कैपिटल फंड का प्रावधान काबिल-ए-तारीफ है।