मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश के गांवों में सोलर पॉवर हाउस लगाएंगे : ऊर्जा मंत्री

05:07 AM Dec 12, 2024 IST
अंबाला छावनी में बुधवार को ऊर्जा मंत्री अनिल विज एक पावर हाउस की क्षमता वृद्धि अवसर पर संबोधित करते हुए। -हप्र

अम्बाला, 11 दिसंबर ( हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब नई तकनीक के माध्यम से सोलर और पवन ऊर्जा का इस्तेमाल होना प्रारंभ हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए सभी प्रदेशों को अपनी बात कह रहे हैं कि हमें सौर ऊर्जा की ओर बढ़ना चाहिए। विज आज अम्बाला छावनी में एचवीपीएनएल 66 केवीए सब स्टेशन (आईओसी) की क्षमता वृद्धि के लोकापर्ण के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम गांवों में बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा से करने के लिए प्रयासरत हैं। किसान अपने ट्यूबवेल सौर ऊर्जा से चलाए, इसके लिए उन्होंने अपने विभाग को सुझाव दिया है कि किसानों को हम सीधे सौर ऊर्जा पैनल लगाने के बजाए गांव में एक सोलर पॉवर हाऊस बना दें, जहां से सीधे किसानों ट्यूबवैलों और घरों में बिजली की आपूर्ति की जा सके यानि पूरे गांव में सौर पॉवर हाउस से बिजली की आपूर्ति हो।
उन्होंने कहा यह बिजली महज 2 रुपये यूनिट पड़ती है, जोकि काफी सस्ती होगी। एक पॉयलट प्रोजेक्ट बनाने के लिए उन्होंने कहा है और एक गांव को एडॉप्ट कर गांव के सारे कनेक्शन सोलर पॉवर हाउस से जुड़ेंगे, जिससे बिजली उन्हें मिलेगी। इससे किसानों को दिन में बेहतर बिजली मिलेगी। यदि यह कामयाब होगा तो हमारी कोयले की बिजली पर निर्भरता कम होगी और प्रदूषण कम होगा तथा यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
बिजली के प्री-प्रेड मीटर लगाने पर कर रहे कार्य
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में बिजली व्यवस्था में हम और भी सुधार करने जा रहे हैं। हम लोगों के घरों में प्री-पेड मीटर लगाने पर काम कर रहे हैं, उससे बिजली के बिलों की समस्याओं पर बहुत सुधार होगा। जैसे मोबाइल पर हम रिचार्ज करवाते हैं, इसी प्रकार बिजली भी आवश्यता अनुसार आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा वह आज इस मंच से अपनी तरफ से, अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की तरफ से हरियाणा की जनता को आश्वासन देना चाहते हैं कि हम मिलकर दिन-रात कार्य करेंगे और बिजली निरंतर, ठीक व सस्ती मिले इसका हम प्रयास करेंगे।
66 केवी सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि होने से मिलेगा फायदा
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज अम्बाला छावनी में 66 केवी सबस्टेशन आईओसी की क्षमता वृद्धि का लोकार्पण किया गया है जिससे जनता को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सबस्टेशन में तेपला से सीधे दो सर्किट आए हैं जिनमें एक 12क्रास रोड और दूसरा आईओसी सब स्टेशन में आया है, इन दोनों सर्किट को आपस में जोड़ा गया है ताकि एक लाइन खराब हो जाए तो दूसरी तरफ से बिजली की आपूर्ति जा सके। पहले एक सब स्टेशन की लाइट बंद होने से बैकअप नहीं होता था, मगर अब हमारे पास बैकअप होगा।
कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जा मंत्री अनिल विज का हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटड के निदेशक एमके वत्स सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।

Advertisement

इस अवसर पर भाजपा जसबीर सिंह जस्सी, राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, कपिल विज, विपिन खन्ना, बब्बु सोनी, आशीष अग्रवाल, भारत कोछड़, नरेन्द्र राणा, रवि सहगल, श्याम सुंदर अरोड़ा, रणधीर सिंह पंजोखरा, राम बाबू यादव, रणधीर सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement