प्रदेश के खेल स्टेडियमों का जल्द होगा कायाकल्प : गौरव गौतम
खेल मंत्री बृहस्पतिवार को सिविल सचिवालय में खेल विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर खेल स्टेडियमों का दौरा करें और खिलाड़ियों से जाने कि उन्हें क्या-क्या दिक्कत आ रही है। इन समस्याओं का जल्द समाधान भी कराएं, ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास करने में कोई असुविधा न हो।
वे इसकी जल्द ही इसकी समीक्षा करेंगे। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल नर्सरियों व खेल अकादमियों का बेहतर ढंग से संचालन किया जाए। इसे बारे में वे स्वयं निगरानी भी रखेंगे।
उन्होंने बताया कि मई 2025 में उत्तराखंड में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों को जल्द ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया जाएगा। बैठक में खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क, खेल महानिदेशक संजीव वर्मा, अतिरिक्त निदेशक अश्विनी मलिक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।