प्रदेश का अलग से वेतन आयोग गठित हो : नरेश शास्त्री
फरीदाबाद, 26 फरवरी (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 7 जिलों की बैठक बुधवार को वरिष्ठ उपप्रधान नरेश कुमार शास्त्री की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इसका संचालन राज्य संगठन सचिव सुरेश कुमार नोहरा ने किया। बैठक के दौरान राज्य प्रधान धर्मवीर फोगाट व वरिष्ठ उपप्रधान नरेश शास्त्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा के चलते प्रदेश का अलग से वेतन आयोग गठित किया जाना चाहिए। वेतन आयोग लागू होने तक 5000 रुपये प्रतिमाह अंतरिम राहत दी जाए, एनपीएस, यूपीएस को रद्द करके पूरानी पेंशन बहाल की जाए। विभिन्न वर्गों की वेतन विसंगतिया दूर की जाए जैसी ज्वलंत मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर कर्मचारी असेंबली लगाकर 15 सूत्रीय मांग पत्र का प्रारूप तैयार करके पास किया जाएगा। 8 मार्च को महिला दिवस पर महिलाओं की समस्याओं सुरक्षात्मक, यौन शोषण पर चर्चा करके महिलाओं व आमजन को महंगाई, बेरोजगारी को लेकर एक सभा जिला मुख्यालय पर
की जाएगी।