मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेशभर के सांगियों ने किया मनोहर लाल, नायब सैनी का धन्यवाद

05:26 AM May 01, 2025 IST
रोहतक में बुधवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेन्द्र फोगाट को सम्मानित प्रदेश के लोक कलाकार। -निस

रोहतक, 30 अप्रैल (हप्र/निस)
प्रदेश भर के सांगी बुधवार को रोहतक स्थित कला परिषद कार्यालय पहुंचे और नायब सरकार को लुप्तप्राय सांग को पुन जीवंत करने के लिए साधुवाद दिया। इस मौके पर मंडल निदेशक व मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेन्द्र फोगाट को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी सांगियों ने सरकार से उनके मानदेय में बढ़ोतरी का अनुरोध किया। इसके अलावा वरिष्ठ सांगियों के नाम से अवार्ड घोषित करने पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व उस घोषणा पर अमल करके प्रतियोगिता कराने व अवार्ड प्रदान करने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर गजेन्द्र फोगाट को सांगी धनपत राय की पुस्तक भी भेंट की। उनके पौत्र प्रदीप राय ने सांग अवार्ड प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर सांग विद्या के ज्ञाताओं को शमिल करने बारे मांग की।
गजेंद्र फोगाट ने कहा कि सांग के संवर्धन के लिए नायब सरकार गंभीर है। इस मौके पर दादा लख्मीचंद ट्रस्ट के चेयरमैन वीरेंद्र शर्मा, पं.लखमीचन्द के पौत्र विष्णु दत्त, रतन लाल सांगी, समुद्र लाल खेड़ी चौपटा, कृष्ण लाल कापड़ों, सत्ते फरमाना, राय धनपत सिंह के पौत्र सांगी प्रदीप राय, सुरेश, तकदीर खरक बैंसी, धर्मेंद्र निंदाना, राममेहर, नसीब रांझा, सोनू कुंडू, राजेश, समेत कई लोक कलाकार उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement