मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदूषण की वजह से पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति : त्रिवेणी बाबा

09:42 AM Nov 21, 2024 IST
भिवानी में बुधवार को महम रोड पर त्रिवेणी का रोपण करते त्रिवेणी बाबा और अन्य। -हप्र

भिवानी, 20 नवंबर (हप्र)
प्रदूषण की वजह से दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति पैदा हो गई है। यही हाल हरियाणा के भी है।
यहां पर बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूलों को बंद करना पड़ा और लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी जा रही है। ये सब कोई दैवीय शक्ति से नहीं, बल्कि मानवीय हस्तक्षेप के कारण हो रहा है। यह बात त्रिवेणी बाबा ने महम रोड पर त्रिवेणी लगाने के उपरांत उपस्थित लोगों से कही।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या हर वर्ष गंभीर से गंभीरतम होती जा रही है। यदि समय रहते हम सब नहीं चेते तथा पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में तेजी से कार्य नहीं किया तो आने वाले समय में स्थिति और भी गंभीर होगी, जिसके परिणाम भी भयावह होंगे। त्रिवेणी बाबा ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब प्रत्येक व्यक्ति अधिक से अधिक पौधें रोपित करें तथा उनका संरक्षण करें, ताकि आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण की समस्या का सामना ना करना पड़े।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि आज तो सबसे बड़ा विकास है तो वो पृथ्वी को प्रदूषण से बचाना ही है। उन्होंने कहा कि समय रहते हम सबको पृथ्वी बचानी होगी, नहीं तो सब कुछ धरा का धरा रह जाएगा। इस अवसर पर अन्य पर्यावरण प्रेमी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement