प्रदीप बंसल बने श्री बाला जी हनुमान सेवा मंडल के अध्यक्ष
04:46 AM Dec 04, 2024 IST
Advertisement
फतेहाबाद, 3 दिसंबर (हप्र)
Advertisement
श्री बाला जी हनुमान सेवा मंडल द्वारा संचालित पुरानी तहसील चौक में स्थित शनि मंदिर में मंडल की कार्यकारिणी का विशेष आयोजन किया गया। बैठक में प्रदीप बंसल उर्फ सोनू को सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने के पश्चात प्रदीप बंसल ने सचिव पद पर समाजसेवी मनोज अग्रवाल को नियुक्त किया है। प्रदीप बंसल ने कहा कि उनको जो जिम्मेवारी दी गई है उसे वह पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से निभाएंगे। श्री बाला जी हनुमान सेवा मंडल के संस्थापक सदस्यों में स्व. मदन बंसल का अहम योगदान रहा है। मंडल की ओर से संचालित श्री शनि मंदिर की नींव भी उन्हीं के कार्यकाल में रखवाई गई थी। मंडल के सदस्यों ने उनके पुत्र प्रदीप बंसल को अध्यक्ष नियुक्त किया है।
Advertisement
Advertisement