For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदीप चौधरी ने डीसीपी पंचकूला को भेजा ई-मेल

04:59 AM Jun 24, 2025 IST
प्रदीप चौधरी ने डीसीपी पंचकूला को भेजा ई मेल
Advertisement

पंचकूला, 23 जून (हप्र)

Advertisement

कालका से पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने पंचकूला जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने सोमवार को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पंचकूला को एक विस्तृत ईमेल ज्ञापन भेजते हुए जिले की गिरती कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अपने ईमेल के माध्यम से पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया कि जिले में हत्या, लूट, चैन स्नैचिंग और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस सिर्फ चालान काटने और कागज़ी कार्रवाई में व्यस्त है। उन्होंने लिखा कि जनता में भय का माहौल है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो गयी है मगर पुलिस रिकवरी करने में नाकाम रही है। रात के समय पुलिस गश्त बेहद कम, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था या तो कमजोर है या निष्क्रिय है। प्रदीप चौधरी ने ईमेल में सुझाव दिया कि पुलिस को संवेदनशील इलाकों में रात गश्त बढ़ानी चाहिए, स्थानीय जन सहयोग समितियां बनानी चाहिए, पुलिस चौकियों को फिर से सक्रिय करना चाहिए और सीसीटीवी सिस्टम को मजबूत किया जाना चाहिए।
पूर्व विधायक ने डीसीपी से मांग की कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत और ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि पुलिस पर आम जनता का विश्वास बहाल हो सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement