मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रतिबंधित एमटीपी किट ऑनलाइन सप्लाई करने के दो आरोपी बिहार से काबू

04:25 AM Apr 22, 2025 IST
जींद, 21 अप्रैल (हप्र)जींद में गर्भपात में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित एमटीपी किट ई-कामर्स प्लेटफार्म पर बेचने और सप्लाई करने के दो आरोपियों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के गांव कल्गीगंज निवासी रितेश कुमार और भागलपुर के वार्ड नंबर 10 निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है।

Advertisement

मामला यह है कि 27 फरवरी को जींद के डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. पालेराम कटारिया ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि 18 फरवरी को उन्हें सूचना मिली कि यूनिक मार्केट के नाम ई-कामर्स प्लेटफार्म पर एमटीपी किट की ऑनलाइन बिक्री की जा रही हैं। जब उनकी टीम ने यूनिक मार्केट वेबसाइट को चेक किया तो उस पर एमटीपी किट के ऑर्डर लिए जा रहे थे।

सिविल सर्जन की तरफ से इसके लिए टीम का गठन किया गया था। विभाग की तरफ से जींद के सेक्टर 8 स्थित पॉली क्लीनिक के पते से वेबसाइट पर एमटीपी किट का आर्डर किया गया। ई-कामर्स प्लेटफार्म ने जींद के पॉली क्लीनिक के दिए गए पते पर कोरियर के माध्यम से ऑर्डर डिलीवर कर दिया।  जब टीम ने कोरियर को खोलकर देखा तो उसमें गर्भपात में प्रयोग होने वाली टेबलेट थी।

Advertisement

विभाग की टीम द्वारा ऑर्डर को ट्रैक करते हुए पाया कि यह बिहार के भागलपुर से आर्डर की सप्लाई से शुरू हुआ है, जो लखनऊ होते हुए जींद तक भेजी गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिविल लाइन थाना पुलिस में यूनिक मार्केट वेबसाइट के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news