प्रजापति जागृति मंच की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा
भिवानी, 5 जनवरी (हप्र) : स्थानीय दिनोद गेट स्थित चेतराम प्रजापति धर्मशाला में रविवार को प्रजापति जागृति मंच भिवानी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रोहताश वर्मा ने की। बैठक को संबोधित करते हुए शिवकुमार प्रजापति ने कहा कि प्रजापति जागृति मंच भिवानी समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाता आ रहा है, ताकि युवा पीढ़ी को समाजसेवा की दिशा की तरफ मोड़ा जा सके।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में वर्ष 2025 में किए जाने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, पौधरोपण, महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा जल्द ही इन कार्यों के एक कलेंडर का विमोचन भी किया जाएगा तथा घर-घर भी वितरित किया जाएगा।
शिवकुमार प्रजापति ने कहा कि मंच का उद्देश्य समाजसेवा की दिशा में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए युवा पीढ़ी को समाजसेवा से जोड़ना है, ताकि वे भी समाज व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को जान पाए। इस अवसर पर दलबीर हालुवासिया, जयभगवान ठेकेदार, बृजपाल ठेकेदार, सियाराम झोका, रोहताश वर्मा, रामशरण ठेकेदार, अधिवक्ता नीरज आर्य, अधिवक्ता अजय वर्मा, प्रवीण वोक्सी, नानूरमा पाथड़िया, रामनिवास राजौरिया, हेडमास्टर रामफल, हेमंत मास्टर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।