प्रखर लोनली-ईयू परियोजना के साइंस ऑफिसर नियुक्त
चंडीगढ़, 13 फरवरी (ट्रिन्यू)
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मनोविज्ञान विभाग में वरिष्ठ शोधकर्ता प्रखर श्रीवास्तव को यूरोपीय संघ द्वारा पोषित लोनली-ईयू परियोजना में ओपन साइंस ऑफिसर नियुक्त किया गया है। प्रखर एनेसी बिहेवरियल साइंस लैब के वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में भी कार्यरत हैं। लोनली-ईयू परियोजना होराइजन यूरोपीय यूनियन के तीन मिलियन यूरो अनुदान से संचालित है। इसका मकसद यूरोप में सामाजिक अलगाव और अकेलेपन को समझना, ट्रैक करना और उसे कम करने का प्रयास है। इस अंतर्राष्ट्रीय परियोजना में भारत के प्रखर श्रीवास्तव को ओपन साइंस ऑफिसर के रूप में शोध डाटा प्रक्रिया में निष्कर्षों की पारदर्शिता एवं सुलभता सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना से विश्व स्वास्थ्य संगठन, जीआईएलसी, ओईसीडी-डब्ल्यूआईएसई भी जुड़ी हैं। दरअसल, परियोजना का मकसद अत्याधुनिक शोध को व्यावहारिक समाधानों में बदलकर पूरे यूरोप में लोगों का जीवन बेहतर बनाना है।