For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘प्रक्रिया को पारदर्शी बनाकर अवैध खनन को समाप्त करना ही सरकार का उद्देश्य’

04:00 AM Apr 06, 2025 IST
‘प्रक्रिया को पारदर्शी बनाकर अवैध खनन को समाप्त करना ही सरकार का उद्देश्य’
Advertisement

करनाल, 5 अप्रैल (हप्र)
अवैध खनन पर सख्त नियंत्रण बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन निरंतर चैकिंग अभियान चला रहा है। शुक्रवार को एसआई राजेश, एएसआई संदीप तथा खनन रक्षक रोहताश की संयुक्त टीम ने अनाज मंडी इंद्री के पास 20 टायर वाले ट्रक को पकड़ा जो अपनी क्षमता से अधिक भरा हुआ था। इस वाहन को पुलिस लाइन करनाल में विभाग की टीम द्वारा सीज किया गया। जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने यह जानकारी दी और बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों के तहत, खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग स्वयं विभागीय गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य खनन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को समाप्त करना है। महानिदेशक के आदेशों के अनुसार विभागीय टीम पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है और सभी आवश्यक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान किसी भी स्थान पर अवैध खनन की गतिविधि पाए जाने व नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। खनन विभाग की टीम राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और अन्य खनन की अधिक संभावना वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अंतर्गत जिले के विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार का निर्णय है कि राज्य में अवैध खनन किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं होगा और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement