प्रकाश पर्व पर विधायक बावा ने बांटी छबील और प्रसाद
04:03 AM May 13, 2025 IST
नालागढ़ के चौकीवाला में सोमवार को प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विधायक हरदीप सिंह बावा और उनकी धर्मपत्नी परविंदर कौर बावा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते हुए। -निस
बीबीएन, 12 मई (निस)सिख धर्म के तीसरे गुरु श्री गुरु अमरदास जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर सोमवार को नालागढ़ के चौकीवाला में श्रद्धा और सेवा भाव से भरा आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक हरदीप सिंह बावा और उनकी धर्मपत्नी परविंदर कौर बावा ने श्रद्धालुओं को ठंडे मीठे पानी की छबील, हलवा और चने का प्रसाद वितरित किया।
Advertisement
विधायक बावा ने बताया कि यह आयोजन गुरु अमरदास जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि गुरु अमरदास जी ने सामाजिक समानता और लंगर परंपरा को बल दिया, जहां सभी लोग बिना किसी भेदभाव के साथ बैठकर भोजन करते हैं। यह आयोजन भी उसी परंपरा को निभाते हुए श्रद्धा और सेवा का प्रतीक रहा।
इस अवसर पर नगर परिषद पार्षद अमरेंदर भिंडर, महेश गौतम, समाजसेवी गुरचरण सिंह चन्नी, महेंद्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, उजागर सिंह, मास्टर नाथू राम शर्मा, रविंदर सिंह, गौरव शर्मा, मनमोहन सिंह गोल्डी, प्रधान राम चंद समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement