भिवानी, 29 जून (हप्र)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (एआईसीसी) के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल के 34वें जन्मदिन के अवसर पर रविवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रदीप नरवाल के जीवन के इस महत्वपूर्ण दिन को एक सार्थक तरीके से मनाना था। यह कार्यक्रम कस्बा बवानीखेड़ा में एआईसीसी एससी विंग प्रदेश सचिव एवं पूर्व जिला पार्षद रेणू बाला के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय नेता और स्वयंसेवक एकत्रित हुए। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।