मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

 पोस्को एक्ट के मामलों को लेकर समीक्षा बैठक

07:00 AM Jun 25, 2025 IST


पंचकूला, 24 जून (हप्र)

Advertisement

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल लाठर व श्याम शुक्ला की अध्यक्षता में पोस्को एक्ट के मामलों को लेकर डीएसपी, एसआईपीयू व संबंधित पुलिस अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने पुलिस विभाग को बाल लैगिंक अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला में पोस्को एक्ट के तहत दर्ज हुए विभिन्न थानों में मामलों पर विस्तार से समीक्षा की। हरियाणा राज्य बाल आयोग के सदस्यों ने पोस्को एक्ट के तहत पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही और अपराधियों के कोर्ट में पेश किए गए चालान व पोस्को के तहत दर्ज मामलों पर गंभीरता से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के स्कूलों में जाकर बच्चों को पोस्को एक्ट के बारे में जागरूक करें । उन्होंने पुलिस को ट्रीप मॉनिटरिंग के सिस्टम के बारे में भी लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अकेला गाड़ी में जाता है तो वो 112 नंबर पर डायल करके ट्रीप मॉनिटरिंग करवा सकता है तो पुलिस उसकी गाडी के नंबर से उसके गंतव्य तक उसकी मॉनिटरिंग कर सुरक्षा करेगी।

Advertisement

इसके उपरांत हरियाणा राज्य बाल आयोग के सदस्यों ने सेक्टर-5 स्थित महिला थाने का दौरा किया और वहां पर पोस्को एक्ट के तहत आए हुए बच्चों के लिए फ्रेंडली रूम है या नहीं इसके बारे में जानकारी ली। डीएसपी एसआईपीयू ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत 180 मामले कोर्ट में चल रहे है और जनवरी से अब तक 23 मामले नए दर्ज हुए हैं। इस अवसर पर जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ट, डीएसपी दिनेश कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि, राजेश कुमारी महिला सैल इंचार्ज सहित संबंधित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

 

 

Advertisement