For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पोर्टल पर सीटें न दर्शाने वाले 3134 निजी स्कूलों को नोटिस

05:00 AM Apr 19, 2025 IST
पोर्टल पर सीटें न दर्शाने वाले 3134 निजी स्कूलों को नोटिस
Advertisement
अजय मल्होत्रा/ हप्र
भिवानी, 18 अप्रैल
शिक्षा का अधिकार नियम 2009 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों द्वारा 25 प्रतिशत आरक्षित सीटें ऑनलाइन पोर्टल पर न दर्शाने पर प्रदेश के 3134 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Advertisement

प्रदेश के मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार नियम 2009 की धारा 12 (1) (सी) के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों द्वारा सीटें ऑनलाइन पोर्टल पर दर्शाने के लिए बार- बार पोर्टल खोला गया था, लेकिन 3134 विद्यालयों द्वारा इसकी अनदेखी करतेे हुए सीटें नहीं दर्शाई गईं।

इस मामले में मौलिक शिक्षा महानिदेशक द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस के साथ सूची भी जारी की गई है। विभिन्न जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे सभी संबंधित निजी विद्यालयों को अविलंब नोटिस मुहैया करवाएं।

Advertisement

निदेशालय ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे नोटिस जारी होने की तिथि के सात दिन के भीतर स्कूलों से जवाब प्राप्त करें अन्यथा यह माना जाएगा कि स्कूल प्रबंधक बिना किसी वाजिब कारण के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement