For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण को लेकर वाजपेयी को याद किया

05:14 AM May 12, 2025 IST
पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण को लेकर वाजपेयी को याद किया
श्रीनिवास शर्मा शास्त्री
Advertisement

रेवाड़ी, 11 मई (हप्र)
वीर सावरकर विचार मंच के संस्थापक व सनातनधर्मी श्रीनिवास शर्मा शास्त्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा है कि उनके कार्याकाल में आज ही के दिन वर्ष 1998 में पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया गया था। इसीलिये आज के दिन को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
संस्था के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा कि विदेशी शक्तियों के भारी विरोध के बावजूद वाजपेयी ने यह परीक्षण किया और पूरे विश्व को बता दिया कि भारत किसी भी देश के दबाव में आकर अपने निर्णय नहीं बदलता है। उन्होंने कहा कि इस पोखरण परीक्षण में हमारे पूर्व राष्ट्रपति व तत्कालीन महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम की अहम भूमिका थी। उन्होंने कहा कि वाजपेयी के कार्यकाल में देश परमाणु सम्पन्न देश बना और उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे विश्व में भारत का लौहा बनवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का हमारी सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया है, यह बताता है कि आज का नया भारत किसी के आगे झुकने व दबने वाला नहीं है। आतंकवाद की कमर तोड़ने में मोदी की भूमिका को सदियों तक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब नरेन्द्र मोदी का अखंड भारत का सपना भी पूरा होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement