For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पैैक्स चुनाव के नामांकन पत्र रद्द होने से खफा उम्मीदवारों ने किया हंगामा

07:42 AM Feb 24, 2024 IST
पैैक्स चुनाव के नामांकन पत्र रद्द होने से खफा उम्मीदवारों ने किया हंगामा
जगाधरी में सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कार्यालय के बाहर लगी लोगों की भीड़। -निस
Advertisement

अरविंद शर्मा/ निस
जगाधरी, 23 फरवरी
शुक्रवार को जगाधरी के पुरानी कचहरी परिसर में काफी देर तक हंगामे के हालात रहे। दरअसल यहां पर पैक्स लेदी व कठगढ़ के चुनावों को लेकर नामवापसी व चुनाव अलाट करने का दिन था। लेदी पैक्स के चुनाव के लिए आए नामांकनों में से कुछ के पर्चे रद्द होने पर इन्होंने साजिश का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। इनका आरोप था कि इसमें सत्ता से जुड़े एक स्थानीय नेता का हाथ है।
जानकारी के अनुसार लेदी पैक्स के चुनावों को लेकर कुल 44 लोगों ने नामांकन किया था। जांच में इनमें से 16 नामाकंन पत्र रद्द हो गए। बस इसी बात से ये लोग उखड़ गए। इन्होंने सहकारी समितियां कार्यालय में हंगामा करना शुरू कर दिया। इनका आरोप था कि सत्ता से जुड़े एक व्यक्ति के इशारे पर यह जानबूझकर किया गया है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी (एआर) पर दबाव में काम करने का
आरोप लगाया।
पवन कुमार, वीरेंद्र सिंह, धर्म सिंह, लक्ष्मण सिंह, रामलाल का आरोप था कि सत्ता से जुड़े एक नेता के दबाव में उनके नामांकन पत्र साजिश के तहत रद्द किए गए हैं। उनका कहना था कि उन्हें पहले चुनाव प्रक्रिया की जानकारी भी नहीं दी गई। 16 आवेदन बिना वजह के रिजेक्ट कर दिए गए। वहीं, 28 में से चार निदेशक निर्विरोध चुन लिए गए, क्योंकि उनके ही नामाकंन रह गए थे। निर्विरोध चुने गए निदेशक रोशन, रजनीश, नीतू और हरपाल हैं। वहीं, बचे छह निदेशकों के पद के लिए 10 मार्च को चुनाव होगा।
बता दें पैक्स में कुल 10 निदेशक चुने जाते हैं। बाद में इनमें से ही चेयरमैन व वाइस चेयरमैन चुना जाता है। शुक्रवार को कठगढ़ पैक्स के चुनाव के नॉमिनेशन वापसी का भी दिन था, लेकिन उसमें किसी तरह का विवाद नहीं हुआ। वहीं, भाजपा नेता रामजतन डमोली का कहना है कि लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। सबकुछ नियमानुसार हुआ है।

Advertisement

यह बोले निर्वाचन अधिकारी

निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां गगनदीप सिंह ने बताया कि लेदी पैक्स का चुनाव है। उनकी बृहस्पतिवार को आवेदनों की जांच और शुक्रवार को नाम वापसी की प्रक्रिया के लिए ड्यूटी यहां पर लगी थी। लेदी पैक्स के चुनाव के लिए 44 नॉमिनेशन आए थे। 16 ऐसे मेंबर थे जोकि नॉन एक्टिव थे। उनके आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। उनका कहना है कि नियम अनुसार ही यह हुआ है। उन्होंने बताया कि 44 में से 28 नामाकंन पत्र ही सही मिले हैं। उनका कहना है कि किसी तरह की धांधली नहीं की गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement