For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पैसे दोगुना करने का झांसा देकर 70 करोड़ ठगे

05:40 AM Apr 16, 2025 IST
पैसे दोगुना करने का झांसा देकर 70 करोड़ ठगे
फतेहाबाद में एसपी से मिलने आए ठगी का शिकार हुए लोग। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 15 अप्रैल (हप्र)
जिले में रुपये दोगुने करने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए लोग मंगलवार को एसपी आस्था मोदी से मिले। एसपी को मिलने आए लोगों ने बताया कि गांव सहनाल के रहने वाले व्यक्ति ने अपने पिता के नाम पर कंपनी बनाकर 12 हजार लोगों से करीब 70 करोड़ रुपये की ठगी की है। इसमें से 40 करोड़ के फ्रॉड के तो उनके पास दस्तावेज हैं। एसपी आस्था मोदी ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Advertisement

एसपी के पास शिकायत लेकर आए गांव सहनाल के सुरेश कुमार व राजेंद्र कुमार ने बताया कि गांव सहनाल के सुखविंद्र सिंह ने अपने पिता के नाम पर शीशपाल फ्रंट-लेन कंसल्टेंसी एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई, जिसमें वह स्वयं सीईओ था। उन्होंने बताया कि कंपनी के जरिए लोगों को पैसा डबल करने के नाम पर निवेश किया करवाया गया। मात्र 8-9 महीने में ही हजारों लोगों में से किसी ने 10 हजार रुपये और किसी ने 1 लाख व 2 लाख रुपये तक का निवेश कर दिया।

आरोप है कि अब तक उक्त व्यक्ति 12 हजार लोगों से करीब 70 करोड़ रुपये इकट्‌ठा कर चुका है। सुरेश कुमार ने बताया कि 40 करोड़ रुपये जमा करवाने का तो उनका पास पूरा रिकॉर्ड है। अब इस कंपनी के सीईओ का मोबाइल नंबर बंद है।

Advertisement

शिकायतकर्ता राजेंद्र ने बताया कि उसने 10 रिश्तेदारों का पैसा इस कंपनी में लगवाया था। उसने दिसंबर महीने में कंपनी संचालक के खिलाफ रतिया पुलिस को शिकायत दी थी। मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। राजेंद्र व सुरेश कुमार ने बताया कि इस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने वालों को एक एग्रीमेंट भी दिया जाता था। एग्रीमेंट में निवेश की जा रही राशि, अवधि व अन्य टर्म एंड कंडीशन लिखी होती हैं।

शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि इस कंपनी में फतेहाबाद जिले के अलावा हिसार-सिरसा व पंजाब के कई लोगों ने भी निवेश के नाम पर पैसे लगा रखे हैं। बताया गया है कि रतिया पुलिस को दी गई शिकायत की जांच आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद कर रही हैं।

Advertisement
Advertisement