मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पैर फिसलने से नहर में डूबा कारगिल शहीद का पुत्र

04:12 AM Mar 31, 2025 IST

रेवाड़ी, 30 मार्च (हप्र)
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव आसलवास में जवाहर लाल नेहरू नहर के पास पक्षियों को दाना डालने पहुंचे एक युवक का पैर फिसल गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मौके पर कार को खड़ी देख लोगों ने युवक की रात भर नहर में तलाश की। सुबह उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू
कर दी है। बावल निवासी विनोद कुमार सेना में थे और वर्ष 1999 में कारगिल के युद्ध में शहीद हो गए थे। उनके शहीद होने के बाद उनकी वीरांगना मधुबाला को सरकार द्वारा बावल में भारत गैस एजेंसी अलॉट की गई थी। इसी एजेंसी के सहारे मधुबाला और उसके दो पुत्र मोहित व रोहित का गुजर-बसर कर रहे थे। शनिवार सुबह 23 वर्षीय रोहित अपनी कार में सवार होकर आसलवास के पास जेएलएन नहर पर पहुंचा था। वहां जब वह पक्षियों को दाना डाल रहा था तो अचानक उनका पैर फिसल गया और नहर में जा गिरा। इधर जब रोहित देर तक नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। नहर के पास कार खड़ी मिलने पर अंदाजा लगाया गया कि वह अक्सर पक्षियों को दाना डालने यहां आता था, हो सकता है कि उनका पैर फिसल गया हो और वे नहर में जा गिरे हो। मौके पर गोताखारों को भी बुलाया गया। देर रात तक गोताखोर नहर में रोहित की तलाश करते रहे। रविवार की सुबह रोहित का शव नहर में मिला। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी विद्यासागर मौके पर पहुंचे और शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement