For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पैरा-मेडिकल और एलाइड हेल्थ साइंस में डॉल्फिन कॉलेज पुरस्कृत

04:15 AM May 02, 2025 IST
पैरा मेडिकल और एलाइड हेल्थ साइंस में डॉल्फिन कॉलेज पुरस्कृत
चंडीगढ़ में डॉल्फिन (पीजी) कॉलेज के वाइस चेयरमैन इंजीनियर विभव मित्तल को पुरस्कार प्रदान करते पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement
चंडीगढ़, 1 मई (ट्रिन्यू)चंडीगढ़ के एक निजी होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें डॉल्फिन (पीजी) कॉलेज, चंडीगढ़ को नॉर्थ इंडिया का अग्रणी पैरा-मेडिकल और एलाइड हेल्थ साइंस कॉलेज के प्रतिष्ठित खिताब से नवाज़ा गया। पुरस्कार समारोह का आयोजन 'एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025 : तालीम' के तहत किया गया। इसमें पूरे क्षेत्र के प्रमुख शिक्षाविदों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा वितरण में उभरते रुझानों, नवाचारों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
Advertisement

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कॉलेज की ओर से यह पुरस्कार डॉल्फिन (पीजी) कॉलेज के वाइस चेयरमैन, इंजीनियर विभव मित्तल ने प्राप्त किया। यह सम्मान एलाइड हेल्थ साइंसेज़ की शिक्षा में कॉलेज की उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

वर्षों से डॉल्फिन (पीजी) कॉलेज ने अकादमिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। यहां स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर विविध पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिनमें भारत के विभिन्न राज्यों और पड़ोसी देशों से छात्र अध्ययन करने आते हैं। कॉलेज की मजबूत अकादमिक नींव, पीजीआईएमईआर और एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षित उच्च योग्य फैकल्टी द्वारा संचालित है।

Advertisement

डॉल्फिन (पीजी) कॉलेज के वाइस चेयरमैन इंजीनियर विभव मित्तल ने कहा कि यह सम्मान हमारी उस सोच को सशक्त करता है जिसके अंतर्गत हम छात्रों को एक सक्षम हेल्थकेयर प्रोफेशनल बनाने के लिए ज्ञान, कौशल और मूल्यों से सशक्त करते हैं। यह पुरस्कार हमारे संकाय सदस्यों, छात्रों और इंडस्ट्री पार्टनर्स को समर्पित है, जिनकी मेहनत और समर्थन से यह संभव हुआ है।

Advertisement
Advertisement