पैरा खेलो इंडिया में नवीन ने रचा इतिहास, पदक जीतकर प्रदेश का किया नाम रोशन
रोहतक, 25 मार्च (निस)
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित पैरा खेलो इंडिया प्रतियोगिता में रोहतक के नवीन दलाल ने सिल्वर पदक जीतकर इतिहास रचते हुए प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया। मंगलवार को यहां पहुंचने पर पदक विजेता खिलाडी का परिजनों व खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। सिंहपुरा स्थित सैनिक स्कूल के चेयरमैन अशोक दलाल ने बताया कि नवीन दलाल ने सिंहपुरा के चेयरमैन अशोक दलाल ने बताया कि नवीन ने इससे पहले 2024 में एशियाई चौंपियनशिप में सिल्वर मेडल व एशियाई खेलों में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है। साथ ही जनवरी 2025 में जयपुर में आयोजित नेशनल गेम्स में भी दो सिल्वर मेडल जीते और फिर बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। पदक विजेता नवीन ने बताया कि उनकी इस सफलता में रोहतक राजस्व विभाग, पटवार संघ और कानूनगो संगठन का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यह जीवत केवल उनकी नहीं बल्कि उन सभी की है, जिसमें इस सफर में उनका हौसला बढ़ाकर साथ दिया।