पैरा ओलंपिक और एशियाई खेलों के पदक विजेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात
खिलाड़ियों की मांगों पर आरती राव ने उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने इस मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए खेल मंत्री गौरव गौतम से बातचीत की और खेल विभाग के महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव को भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने बाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात की और पैरा-एथलीटों की मांगों के संबंध में एक पत्र सौंपा।
स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक में पैरालंपिक पदक विजेता नितेश कुमार (बैडमिंटन), हरविंदर सिंह (तीरंदाजी), मनीष नरवाल (निशानेबाजी), नवदीप सिंह (भाला फेंक), पैरा एशियाई पदक विजेता कोकिला (जूडो), पूजा (एथलेटिक्स), सरिता (तीरंदाजी), अशोक मलिक (पावरलिफ्टर), हनी (एथलेटिक्स) सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस मौके पर हरियाणा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव ज्योति कुमार छाबड़ा, कोषाध्यक्ष पवन अढाना और सचिव सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।