पेले का आपरेशन, कोलन ट्यूमर निकाला गया
07:05 AM Sep 08, 2021 IST
Advertisement
साओ पाउलो, 7 सितंबर (एजेंसी)
Advertisement
महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले के पेट के दाहिने हिस्से में बनी गांठ (कोलन ट्यूमर) आपरेशन करके निकाल दी गई है और अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने सोमवार को कहा कि 80 वर्ष के वेले आईसीयू में हैं और उन्हें कल ही नियमित कमरे में भेज दिया जायेगा। पेले ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर कहा कि यह आपरेशन बड़ी जीत रहा। वह पिछले सप्ताह नियमित जांच के लिये अस्पताल गए थे जब इस ट्यूमर का पता चला। उन्होंने कहा, ‘मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि अब बेहतर महसूस कर रहा हूं और यहां के डॉक्टरों ने मेरी सेहत का पूरा ध्यान रखा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे आपके साथ शानदार जीत का जश्न मनाने की आदत है। इस मैच का भी सामना मैं मुस्कुराते हुए, खुशी और आशावादिता के साथ करूंगा।’
Advertisement
Advertisement
