For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेयजल पाइप लाइन पर खर्च किया जाएगा 25 करोड़ का बजट : सुधा

05:10 AM May 15, 2025 IST
पेयजल पाइप लाइन पर खर्च किया जाएगा 25 करोड़ का बजट   सुधा
कुरुक्षेत्र स्थित सर्किट हाउस में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से परियोजना को अमलीजामा पहनाने को लेकर बातचीत करते पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 14 मई (हप्र)
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से थानेसर शहर में पीने के पुरानी पाइप लाइन को बदलने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस शहर में विभाग की तरफ से 77.94 किलोमीटर डीआई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना पर लगभग 25 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि पिपली और हरिनगर में लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए 3 नये ट्यूबवैल भी लगाये जाएंगे। इस परियोजना को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने को लेकर चर्चा की गई है।

Advertisement

सुधा ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित गर्ग से थानेसर शहर में पीने के पाइप लाइन को बदलने की परियोजना पर विस्तार से चर्चा की और योजना के तमाम पहलुओं के बारे में बातचीत की। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से पिपली, बीड पिपली के एरिया की गलियों में पीने के पाइप लाइन को बिछाया जाएगा। इस क्षेत्र में जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से पिपली में 2 और हरि नगर में पीने के पानी के लिए एक नया ट्यूबवैल लगाया जाएगा। इस परियोजना पर जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगभग 25 करोड़ रुपये का बजट खर्च होने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि बारिशों से पहले इस परियोजना को पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष फोकस रखा जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement