For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेयजल की कमी से जूझते ग्रामीणों की डीसी से गुहार

05:00 AM Jun 06, 2025 IST
पेयजल की कमी से जूझते ग्रामीणों की डीसी से गुहार
फतेहाबाद में सचिवालय के मुख्य दरवाजे पर प्रदर्शन करके शिकायत सौंपते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 5 जून (हप्र)
जिले के गांव ढाणी छतरियां एक तिहाई आबादी मात्र 3 सौ फुट पाइप न लगाने के कारण 3 माह से पेयजल से वंचित है, जिस कारण ग्रामीणों को पशुओं को पिलाने के लिए भी पानी दूर से लाना पड़ रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता देखिए कि मात्र 3 सौ फुट पाइप लाइन ही तीन महीने से नहीं बदली जा रही।

Advertisement

बृहस्पतिवार को काफी संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीण अपनी परेशानी लेकर डीसी कार्यालय पहुंच गए। यहां ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद डीसी मनदीप कौर को अपनी समस्या के बारे में अवगत करवाया। डीसी ने तत्काल पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को तलब कर लिया।

ग्रामीण छबीलदास, रामकुमार, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि उनके गांव में पिछले कई दिनों से पीने के पानी का संकट छाया हुआ है। 2 जून को डीसी कार्यालय में शिकायत दी थी। इसके बाद पब्लिक हेल्थ के जेई ने मौके का निरीक्षण किया था। जेई ने कहा था कि पाइप लाइन जोड़ने में समय लगेगा।

Advertisement

ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि अगर 300 फुट पाइप लाइन का टुकड़ा और जोड़ दिया जाए तो उनकी समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। बताया जाता है कि गांव में सीवरेज लाइन डालने के दौरान पानी की पाइप लाइन टूट गई थी।
डीसी मनदीप कौर ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद पब्लिक हेल्थ और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत तलब किया तथा तत्काल ग्रामीणों की समस्या के समाधान के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement