पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव
04:38 AM Jun 23, 2025 IST
पिंजौर, 22 जून (निस)पिंजौर ब्लॉक के गांव करणपुर में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव गांव के पास एक पेड़ से फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान गांव करणपुर निवासी शमशेर सिंह (45) के रूप में हुई है।
Advertisement
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस अन्य संभावनाओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement