For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेड़ से टकराई कार, भिवानी के दो युवकों की मौत, एक घायल

05:05 AM Dec 14, 2024 IST
पेड़ से टकराई कार  भिवानी के दो युवकों की मौत  एक घायल
Advertisement

फ़तेहाबाद, 13 दिसंबर (हप्र)
फतेहाबाद के भट्टूकलां मे शुक्रवार सायं एक गाड़ी पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीसरा युवक घायल हो गया। पेड़ से टकराने के कारण कार पूरी तरह पिचक गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार भिवानी के भिरान निवासी 22 वर्षीय सचिन, 22 वर्षीय अंकित और हिसार के कनोह निवासी 21 वर्षीय साहिल गाड़ी में सवार होकर डीएमएलटी का प्रेक्टिकल पेपर देने के लिए सिरसा आए हुए थे। दोपहर बाद सभी पेपर देकर सिरसा से वापस जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उनके साथ भट्टू के जांडवाला बागड़ निवासी एक अन्य दोस्त भी सवार हो गया। इसलिए सिरसा से सीधे भिवानी जाने की बजाय वे भट्टू के लिए निकल पड़े। दोस्त को गांव छोड़ कर तीनों वापस भट्टू आ रहे थे तो रेलवे ओवरब्रिज से पीछे ठुइयां रोड पर कुछ ही दूरी पर आगे गए थे कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। कार के परखचे उड़ गए, जिस कारण तीनों गम्भीर घायल हो गए। लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे तीनों युवकों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां सचिन और अंकित को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement