मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेट्रोल पंप पर हवाई फायर कर नकदी लूटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर लिया

04:57 AM Jan 05, 2025 IST
नारनौल में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते डीएसपी सुरेश कुमार। -हप्र

नारनौल, 4 जनवरी (हप्र) :  पेट्रोल पम्प पर हवाई फायर कर नकदी लूटने के मामले में कार्रवाई करते हुए महेंद्रगढ़ पुलिस की टीमों ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 19 दिसंबर को पेट्रोल पंप पर हवाई फायर कर नकदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। नारनौल के डीएसपी सुरेश कुमार ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीमों ने तीन आरोपियों अजीत उर्फ कालू, वासी भेडंटी, ऋषि देव उर्फ रितिक, वासी मुलोदी व रवि, वासी मुलोदी को भेडंटी क्षेत्र में नदी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों से राजस्थान क्षेत्र की काफी वारदातों का खुलासा हुआ है, जिनमें लूट, रंगदारी मांगने व अन्य वारदातें शामिल हैं।

Advertisement

आरोपियों से पूछताछ में भेडंटी में शराब ठेके पर लूटपाट करने, तोड़फोड़ करने व रंगदारी मांगने की वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने 20 दिसंबर को भेडंटी में शराब के ठेके पर नकदी लूटने, शराब की बोतलें तोडऩे, रंगदारी मांगने व ठेके के अंदर फायर करने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। आज आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement
Advertisement