पेंशन वेरिफिकेशन कैंप को 15 दिनों आगे तक बढ़ाया जाएगा : निखिल मदान
विधायक ने कहा कि पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच हाई कोर्ट के आदेशानुसार की जांच रही है। हाई कोर्ट में अपील कर पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच के लिए समय सीमा को बढ़ाने की मांग की जाएगी जितने भी पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच हो चुकी है, उस रिपोर्ट को हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा। शहर में किसी भी पेंशनधारकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी नहीं मिली है।
विधायक निखिल ने पेंशनधारकों को दिया आश्वासन
विधायक ने कहा कि पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच के लिए शिविर को 15 दिन और बढ़ाया जाएगा। वार्ड अनुसार शिविर लगाकर दस्तावेजों की जांच करवाई जाएगी। चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए निगम कर्मचारी उनके घर जाकर दस्तावेजों की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि बिना दस्तावेजों की जांच के किसी भी पेंशनधारक की पेंशन नहीं काटी जाएगी। साथ ही भरोसा दिलाया कि पेंशन संबंधी दस्तावेजों की जांच के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अफवाहों पर ध्यान न दें दस्तावेजों की जांच करवाएं।
उधर, शिविर में नगर निगम के क्षेत्रीय कर अधिकारी राजेंद्र चुघ व लेखा अधिकारी सुनील हुड्डा ने अन्य कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को 1500 पेंशनधारकों को टोकन वितरित किए। उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे तक 1200 पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच की गई। आगे उच्चाधिकारी जैसे आदेश करेंगे, उसी प्रकार कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर डीएमसी हरदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, महेश लूथरा, देवेंद्र सैनी, कुलदीप वत्स आदि भी मौजूद रहे।