पेंशन लाभार्थियों की संख्या कम की : संपत सिंह
05:00 AM Apr 12, 2025 IST
हिसार, 11 अप्रैल (हप्र)पूर्व वित्त मंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संपत सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में समाजिक सुरक्षा के रूप में प्रतिमाह पेंशन (वित्तीय सहायता), मानदेय को बढ़ाने की बजाय लाभार्थियों की संख्या भी कम की जा रही है। वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा, निराश्रित महिलाएं एव बच्चे तथा दिव्यांग की संख्या 25 मार्च को 36 लाख, 46 हजार, 742 थी, वह घटकर आज के दिन 35 लाख, 96 हजार, 944 हो गई है। उन्होंने कहा कि इन वर्ग के लोगों को 10 वर्षो में पहली बार उनकी राशि में वार्षिक वृद्वि से वंचित किया गया है।
Advertisement
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से हरियाणा सरकार इन समूहों के लिए हर साल लगातार पेंशन बढ़ाती आ रही है। पहले 5 वर्षों में 200 रुपये और अगले 5 वर्षो में 250 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की गई थी। परंतु चालू वित्तीय वर्ष के बजट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की कि इन श्रेणियों के लिए पेंशन में 1000 रुपये प्रति माह की वृद्धि की जाए। इसी तरह पढ़ने वाले गरीब व ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी छात्रों के लिए (पीएम यशस्वी व पीएम-अजय) योजनाओं के अंतर्गंत मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए 114.25 करोड़ रुपये का प्रावधान होते हुए भी छात्रवृत्ति नहीं दी गई। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) के लिए 38 करोड़ रुपये की राशि जारी नहीं की गई है।
Advertisement
Advertisement